Outstanding Performance by students.
-
ROCKFORD CONVENT SENIOR SECONDARY SCHOOL, GURUGRAM has added another feather in its cap by bagging India's Most Prestigious Award, "The Excellence In Education Award", 2019 as the " BEST SR. SEC SCHOOL of the year". Our Respected Director Sir Sh. Mukesh Dagar, Sh. Neeraj Dagar and Ms. Neeta Dagar.
रंगोली प्रतियोगिता के ग्रुप 4 में रॉकफोर्ड कान्वेंट स्कूल की छात्रा साक्षी जांगड़ा को मिला प्रथम पुरस्कार “गुरु नानक देव जी” के सजीव चित्रण की मुख्य अतिथि मंडलायुक्त अशोक सांगवान ने की सराहना ग्रुप 3 में इस स्कूल के मास्टर निखिल ने भी तृतीय स्थान प्राप्त कर उपस्थित लोगों की प्रशंसा बटोरी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने किंगडम ऑफ़ ड्रीम में आयोजित किया पांच दिवसीय राज्य स्तरीय बाल महोत्सव 2019 गुरुग्राम : गुरुग्राम में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय बाल महोत्सव 2019 स्कूली बच्चों के लिए आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में रोकफोर्ड कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी कला से सबको अचंभित कर दिया. रंगोली प्रतियोगिता के ग्रुप 4 में रॉकफोर्ड कान्वेंट स्कूल की छात्रा साक्षी जांगड़ा ने अपनी कला से मानो “गुरु नानक देव जी” का सजीव चित्रण कर मानव जीवन के लिए उनके आध्यात्मिक सन्देश को जीवंत कर दिया। उसने शानदार अपनी रंगोली का प्रदर्शन कर गुरुग्राम के मंडल आयुक्त अशोक सांगवान तथा राज्य के सभी प्रतिष्ठित व सम्मानीय व्यक्तियों को अपनी कला के सामने नतमस्तक कर दिया। परिणामतः रंगोली के लिए साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कहना न होगा कि बाल महोत्सव में आये हजारों दर्शक कुमारी साक्षी की इस अद्भुत कला की जमकर सराहना करते देखे गए. सभी की जुबान पर रॉकफोर्ड कान्वेंट स्कूल के बच्चों का नाम छाया हुआ था क्योंकि इस स्कूल के बच्चों ने अन्य विधाओं में अलग अलग श्रेणियों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता में ही ग्रुप 3 में इस स्कूल के मास्टर निखिल ने भी तृतीय स्थान प्राप्त कर उपस्थित लोगों की प्रशंसा बटोरी।
Once again Rockford Convent Sr. Sec. School introduces its audacity in a very beautiful way, like every year Rockford won First prize in Poster Making Competition.
Dec
2019Rockford Convent school
Edition 2
Feb
2018PROFESSIONAL TEACHER
REGISTERED STUDENTS