Sameer bagged second prize in state level Sketching Competition held at Jhajjar, Haryana🥈
Anshu bagged First Prize in State level Rangoli Competition held at Sonipat, Haryana 🥇 ✅Sameer bagged second prize in state level Sketching Competition held at Jhajjar, Haryana🥈 ✅Chandan bagged Third prize in state level Sketching Competition held at Jhajjar, Haryana🥉 ✅Komal Tadiyal bagged Third prize in state level clay modelling Competition held at Kurukshetra, Haryana🥉 We wish all the winners a bright future ahead
रंगोली प्रतियोगिता के ग्रुप 4 में रॉकफोर्ड कान्वेंट स्कूल की छात्रा साक्षी जांगड़ा को मिला प्रथम पुरस्कार “गुरु नानक देव जी” के सजीव चित्रण की मुख्य अतिथि मंडलायुक्त अशोक सांगवान ने की सराहना ग्रुप 3 में इस स्कूल के मास्टर निखिल ने भी तृतीय स्थान प्राप्त कर उपस्थित लोगों की प्रशंसा बटोरी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने किंगडम ऑफ़ ड्रीम में आयोजित किया पांच दिवसीय राज्य स्तरीय बाल महोत्सव 2019 गुरुग्राम : गुरुग्राम में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय बाल महोत्सव 2019 स्कूली बच्चों के लिए आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में रोकफोर्ड कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी कला से सबको अचंभित कर दिया. रंगोली प्रतियोगिता के ग्रुप 4 में रॉकफोर्ड कान्वेंट स्कूल की छात्रा साक्षी जांगड़ा ने अपनी कला से मानो “गुरु नानक देव जी” का सजीव चित्रण कर मानव जीवन के लिए उनके आध्यात्मिक सन्देश को जीवंत कर दिया। उसने शानदार अपनी रंगोली का प्रदर्शन कर गुरुग्राम के मंडल आयुक्त अशोक सांगवान तथा राज्य के सभी प्रतिष्ठित व सम्मानीय व्यक्तियों को अपनी कला के सामने नतमस्तक कर दिया। परिणामतः रंगोली के लिए साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कहना न होगा कि बाल महोत्सव में आये हजारों दर्शक कुमारी साक्षी की इस अद्भुत कला की जमकर सराहना करते देखे गए. सभी की जुबान पर रॉकफोर्ड कान्वेंट स्कूल के बच्चों का नाम छाया हुआ था क्योंकि इस स्कूल के बच्चों ने अन्य विधाओं में अलग अलग श्रेणियों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता में ही ग्रुप 3 में इस स्कूल के मास्टर निखिल ने भी तृतीय स्थान प्राप्त कर उपस्थित लोगों की प्रशंसा बटोरी।
Once again Rockford Convent Sr. Sec. School introduces its audacity in a very beautiful way, like every year Rockford won First prize in Poster Making Competition.
Once again Rockford Convent Sr. Sec. School introduces its audacity in a very beautiful way, like every year Rockford perform excellent on District Level.
Today, a record of seven years consecutive wins created by Rockford Convent Senior Secondary School, painting and general knowledge competition organized by the Maitri Kalyan Manch Sector 4 Gurugram, where the performance of the Rockford School was commendable, students attracted the attention of the jury by making painting on topics such as Beti Bachao and Women power. Kumar Ankit won first prize in G.K Quiz Competition, Naveen Won First Prize in Painting, Prachi won Second, Anjali won Third and Aarti Won Consolation. After winning so many prizes in both group the Rockford School has earned the Best School trophy.
Heyyyyy..we won the first prize in sketching and quiz competition and made the five years first prize record in sketching competition at Bal bhawan sec-4 Gurugram at Distt. level. hip hip hurreeeyyyyyy.
Heyyyyy...again we won 2 first prize in clay modelling competition and 3 third prize in singing competition and made the five years first prize record in clay modelling competition at Bal bhawan sec-4 Gurugram at District. level. hip hip hurreeeyyyyyy. मंजिल तेरी जीत है..तू हार की फिक्र छोड़ दे, खुद की बना पहचान ऐसी..जो सबका रिकॉर्ड तोड़ देl आज जानते हैं तेरे काम से जो लोग तुझे...... कल तेरे नाम से भी जानेंगे, तेरी शक्शियत से तुझे भीड़ मे भी पहचानेंगे, तू अपने काम मे बस थोड़ा और परिश्रम जोड़ दे, मंजिल तेरी जीत है..तू हार की फिक्र छोड़ दें, खुद की बना पहचान ऐसी..जो सबका रिकॉर्ड तोड़ देl
Congratulations to Rockfordians and our Dance Team who won their heat on Saturday and will now be competing in the Zonal Level to be held in Bal Bhawan at Jhajjar in November . We are really proud of all of the team and a huge thank you to Mr. Anil and all who helped make the costumes, make up and supervise the children. Hip hip hurrrreeeyyyy
दिनांक 8 फरवरी 2017 को अगस्त क्रांति लॉन,इंडिया गेट ,नई दिल्ली में जल संरक्षण एवं प्रदूषण पर 7वीं राष्ट्र स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रॉकफोर्ड कॉन्वेंट सीनियर सैकेन्डरी स्कूल के कक्षा 8 के छात्र दिपाँशु पाण्डेय ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की और मुख्य अतिथि 'सुश्री उमा भारती' द्वारा पारितोषिक प्राप्त कर अपने राज्य हरियाणा, अपने शहर गुरुग्राम, अपने स्कूल, अपने अध्यापक एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया l स्कूल के डाइरेक्टर श्री मुकेश डागर जी ने छात्र दिपाँशु को उसकी शानदार जीत की बधायी दी और सभी बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विजेता कभी हारता नहीँ है या तो जीतता है या फ़िर सीखता है l अंत में अपनी वाणी को अल्पविराम देते हुऐ डागर जी ने छात्र दिपाँशु के माता-पिता को बच्चे के सुनहरे भविष के लिये बहुत शुभकामनाएँ दीं l
जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम की ओर से दिनांक 10 अक्टूबर 2017 को शुरू कराई गई वार्षिक प्रतियोगिताओं में रॉकफोर्ड कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी कलात्मक शख्सियत का परिचय दिया है, इतना ही नहीं रॉकफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने सर्वश्रेष्ठ स्कूल का खिताब जीतकर एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता का परिचय दिया है, दिनांक 14 नवंबर 2017 बाल दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर चिनार द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्कूल का उपहार जब रॉकफोर्ड स्कूल को मिला तब तालियों से सारा मंच गूंज उठा था, अतिथिगण का स्कूल को अपने शब्दों से सुशोभित करना बहुत ही सराहनीय था, कुछ पंक्तियां जब अतिथिगण द्वारा रॉकफोर्ड स्कूल के छात्र शुभांकर ठाकुर जोकि पैरों से चित्र बनाता है के लिए कही गई "ना कलम हाथ से उठाई जाती है, ना कलम पांव से उठाई जाती है सच्ची कलम जज्बात से उठाई जाती है, ना गिला कर तू कभी कि हाथ तेरे पूरे क्यों नहीं है... तेरे पास वह है जो औरों के पास नहीं है... सच्चे जज्बात" बहुत ही सुंदर पंक्तियों में अतिथिगण ने छात्र शुभांकर का मार्गदर्शन किया, स्कूल की इस शानदार कामयाबी के लिए स्कूल के निदेशक श्री मुकेश डागर जी ने बच्चों एवं अध्यापकगण को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं l
Like every year, our school also won the first prize in the National Painting Competition at Bal Bhawan Sec-4 Gurugram, Subhankar got First prize in Red Group,Sakshi Jangra got First prize in Blue group and Harshul got Third prize in White group. That competition had been organized by Child Welfare Council Gurugram.
हरियाणा बाल कल्याण परिषद की ओर से कराई गई राज्य स्तर रंगोली प्रतियोगिता में रॉकफोर्ड कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने एक बार फिर पारितोषिक प्राप्त कर अपनी काबिलियत का परिचय दिया है, द्वितीय ग्रुप में खुशबू कौशिक ने गौ माता का चित्र अपनी रंगोली में बखूबी दर्शाया ,वहीं तृतीय ग्रुप में भारती यादव ने अपनी रंगोली में भगवान गणपति का चित्र बहुत ही सुंदर तरीके से दर्शाया और अपनी रंगोली को एक आकर्षक केंद्र बनाते हुए सभी का ध्यान अपनी रंगोली की और आकर्षित किया, दोनों बच्चों ने अपने अपने ग्रुप में हमारे गवर्नर श्री कप्तान सिंह सोलंकी द्वारा पारितोषिक प्राप्त कर अपने विद्यालय अपने अभिभावकों को तथा अपने अध्यापकों का नाम रोशन किया, विद्यालय के निदेशक श्री मुकेश डागर जी ने दोनों बच्चों को उनकी शानदार जीत पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं l
Naveen Lakra won First prize in Clay Modelling Competition at Bal Bhwan Sec-4 Gurugram, that competition was organized by Child Welfare Council Gurugram.
Ravi Yadav won First prize in painting competition at Krishan Mandir Sec-4 Gurugram. The Competition was organized by Maitri Kalyan Munch.
Ravi Yadav won First Prize in Rangoli Competition at Bal Bhawan Sec-4 Gurugram. The Competition was organized by Child Welfare Council Gurugram,
Ravi Yadav won First Prize in Rangoli Competition at Bal Bhawan Sec-4 Gurugram. The Competition was organized by Child Welfare Council Gurugram,
Once again Rockford Convent Sr. Sec. School introduces its audacity in a very beautiful way, like every year Rockford perform excellent on District Level.
Once again Rockford Convent Sr. Sec. School introduces its audacity in a very beautiful way, like every year Rockford won First prize in Poster Making Competition.